2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद चमोली आपदा ने एक बार फिर उत्तराखंड में तबाही मचा दी है। कई हिट गाने देने वाले बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल आपदा प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने मसूरी के एक होटल में चमोली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए संगीत समारोह आयोजित किया।
इसका लाइव प्रसारण भी किया गया। मालरोड पर लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर सैकड़ों सैलानियों और स्थानीय लोगों ने संगीत समारोह का लुत्फ उठाया। संगीत समारोह में जुबिन नौटियाल ने कई गीतों की प्रस्तुति दी। जुबिन ने शाम सवेरे तेरे ही लब पे बात है... प्रस्तुति से सभी को खूब झुमाया। करीब एक घंटे तक आयोजित कार्यक्रम का सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम का प्रसारण गाना एप पर भी किया गया। जहां दो लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम लाइव देखा। जुबिन का कार्यक्रम देखने के लिए जौनसार, जौनपुर, कैंपटी सहित दूर-दूर से लोग मसूरी पहुंचे। जुबिन नौटियाल ने कहा कि संगीत समारोह से जो भी धनराशि एकत्र होगी, उसे चमोली आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिया जाएगा।
इससे पूर्व जुबिन ने पुलवामा के शहीदों और चमोली आपदा में मारे गये लोगों के लिए मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। जुबिन ने कहा कि मेरे पास दुनिया को देने के लिए सिर्फ एक ही चीज है और वो है संगीत और इसी के सहारे मैं चमोली आपदा पीड़ितों की मदद करना चाहता हूं।
बता दें कि जुबिन नौटियाल खुद भी उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। विगत सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने से चमोली जिले के तपाेवन क्षेत्र में आपदा आ गई थी। जिस कारण रैणी गांव और ऋषिगंगा परियोजना पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। इस आपदा में कुल 206 लोग लातपा हुए हैं। जिनमें से 35 के करीब लोग तपोवन सुरंग में आपदा के बाद भरे मलबे में फंस गए थे।