बुलंदशहर के चिंगरावठी गांव में गोकशी के बाद हुई हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक ओर जहां इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या के आरोप में पुलिस ने जीतू फौजी को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरी अब सामने आ रहा है कि असली हत्यारा कोई और है।
दरअसल एक वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें एक नया चेहरा सामने आया है। यह वीडियो एक कन्या पीजी कॉलेज के सीसीटीवी में कैद है। इसी वीडियो में हिंसा की बड़ी वारदात कैद है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो की मदद से पुलिस को इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारने वाले शख्स के बारे में पता चल गया है।
इस वीडियो में दिख रहा शख्स चिंगरावठी गांव का रहने वाला है। वीडियो के अनुसार जिस वक्त सुमित को गोली लगी उसी वक्त आरोपी ने इंस्पेक्टर की बंदूक छीनकर गोली चलाई थी। यही गोली इंस्पेक्टर की आंख के ऊपरी हिस्से को पार करती हुई दिमाग में जा घुसी, जिससे इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
यह वीडियो सोमवार को सामने आया है। बता दें कि इस मामले की जांच में लगी एसआईटी चमन, देवेंद्र, जीतू फौजी, रोहित, सोनू, चंद्रपाल, जितेंद्र उर्फ लाला गुर्जर, कुलदीप त्यागी को जेल भेज चुकी है। अभी तक जांच एजेंसियां ये दावा कर रही थीं कि जीतू ने ही इंस्पेक्टर सुबोध को गोली मारी। ये बात एजेंसियां एक वीडियो के आधार पर कह रही थीं जिसमें जीतू दिखाई दे रहा था। लेकिन इसका उनके पास सबूत नहीं था।
गौरतलब है कि पुलिस ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया था, इसी पर उसे एक वीडियो मिला। उसी वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि 5 युवक कोतवाल को घेरे हुए हैं। इन पांच में तीन युवक चिंगरावठी के हैं, वहीं दो युवक महाव गांव के रहने वाले हैं।