तेज आंधी में डीएलफ मॉल के सामने लगा यूनीपोल से बोर्ड कार और बाइक पर गिर गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर है। बोर्ड प्राधिकरण का दिशा सूचक था। कार सवार घायल प्राथमिक उपचार के बाद घर चला गया।
पुलिस ने बताया कि बिहार के गोपालगंज के ऊंचा गांव निवासी मुन्ना (25) पुत्र वशिष्ठ राय और एटा निवासी पुष्पेंद्र कुमार फरीदाबाद के सरस्वती कॉलोनी में रामप्रकाश के मकान में किराये पर एक साथ रहते थे। दोनों एक साथ ही एसी रिपेयरिंग का काम करते हैं।
सोमवार शाम को दोनों नोएडा में एसी रिपेयरिंग कर फरीदाबाद जा रहे थे। बाइक जब डीएलफ मॉल के सामने पहुंची तो आंधी में यूनीपोल से दिशा सूचक बोर्ड गिर गया और बाइक सवार दोनों युवक उसके नीचे दब गए। उसी समय बोर्ड के नीचे आल्टो कार भी आ गई।बोर्ड के नीचे दबे युवकों को निकालने के लिए आसपास तैनात सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों ने प्रयास किया।
उसी समय एक जेसीबी वहां आ गई और उसकी मदद से बोर्ड को हटाकर घायलों को निकाला गया। घायल युवकों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मुन्ना को मृत घोषित कर दिया। पुष्पेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बोर्ड, कार और बाइक को अलग कराया। हादसे से करीब आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
वहीं थाना 20 के इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव आंधी में यूनिपोल से बोर्ड टूटकर बाइक और कार पर गिर गया। किसी की ओर से शिकायत नहीं की गई है। यदि कोई शिकायत देता है तो कार्रवाई की जाएगी। दिशा सूचक बोर्ड के नीचे आने वाली कार डीएल थ्रीसी बीएल-4491 है और कार का रजिस्ट्रेशन मनीष जोशी के नाम पर दर्ज है। पुलिस पता नहीं लगा पाई कि कार को चला कौन रहा था।