एकतरफा प्रेम में बृहस्पतिवार दोपहर युवक ने महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। मामले में पति ने थाना फेज तीन में हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, मूलरूप से अंबेडकर नगर, थाना सरवर क्षेत्र निवासी पंकज सिंह सेक्टर-63 स्थित छिजारसी गांव में किराये पर रहता है। उसकी बिल्डिंग में लगभग 20 परिवार रहते हैं। पंकज सेक्टर-63 में स्पोर्ट्स का सामान बनाने वाली एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता है।
पंकज ने पुलिस को बताया कि उसका चार साल का बेटा गांव के ही एक स्कूल में पढ़ता है। रोजाना दोपहर साढ़े बारह बजे उसकी पत्नी श्वेता (26) बेटे को स्कूल लेने जाती है। बृहस्पतिवार को वह स्कूल नहीं गई तो पड़ोसी अपने बच्चे के साथ उसके बेटे को भी स्कूल से ले आए। वह उसे घर पर छोड़ने के लिए आए तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था।
पड़ोसी ने कमरे का दरवाजा खोला तो श्वेता खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी। पड़ोसी ने पंकज को फोन कर इसकी सूचना दी। दोपहर करीब डेढ़ बजे पंकज ने 100 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। थाना फेज तीन पुलिस और क्षेत्राधिकारी द्वितीय राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि श्वेता के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है। वहीं, पंकज ने पुलिस को बताया है कि उसके बगल में रहने वाला मुजफ्फरनगर निवासी विनोद अक्सर घर आता-जाता था। वह पत्नी का पीछा करके उसे परेशान करता था।