दिल्ली में नए साल का स्वागत करने के लिए अभी से लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इंडिया गेट और कनॉट प्लेस का रुख कर रहे हैं। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस पर युवा अपने साथ गिटार लेकर पहुंच रहे हैं और साल 2018 को उसकी धुन पर अलविदा कहते नजर आए।
ऐसा कुछ नजारा दिखा इंडिया गेट का जहां पर लोग भारी मात्र में एकत्रित हो रहे हैं। बड़े और बच्चे यहां पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आए। एक और जहां नए साल के स्वागत के लिए तैयार होटल व रेस्टोरेंट पूरी तरह भरे पड़े हैं, इसलिए दिल्ली के ये इलाके उनके लिए जन्नत से कम नहीं है।
यहां पहुंचने वाले लोगों के हाथ में गिटार के अलावा केक भी नजर आए। नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए यहां लोग पूरी तैयारी से पहुंचे हैं। हर तरफ नए साल के आगमन में जश्न का माहौल दिखाई दिया।
नए साल के जश्न के लिए दिल्ली पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है। लोगों के जश्न में कोई भंग ने पड़े इसके लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। सोमवार शाम चौक चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई। जगह जगह नाके लगाकर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की और उन पर पुलिस ने कार्रवाई की।