जीमैट, जेईई और टाफेल जैसी ऑनलाइन परीक्षा पास कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना राज तेवतिया का माया जाल बेशक पूरे देश में फैला हुआ है, लेकिन अपने पैतृक गांव व पलवल में आज भी राज तेवतिया साधारण जीवन व्यतीत करता है। पलवल में जहां अपने भाई के साथ मिलकर उसने पुराने जीटी रोड पर स्थित गुरुद्वारा के सामने लेथ मशीन लगाई हुई है, वहीं ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसके आसपास रहने वाले तथा गांव के लोगों को बृहस्पतिवार को अमर उजाला अखबार पढ़ने के बाद ही उसकी इस सच्चाई की जानकारी मिली है। उसके नजदीक रहने वाले लोगों को जब राज तेवतिया की असली जिंदगी की सच्चाई पता चली तो वे भी एक बार तो सोच में पड़ गए कि छोटा सा ट्रांसपोर्ट व लेथ मशीन पर काम करने वाला इंसान इतना बड़ा गिरोह चलाकर लोगों से करोड़ों रुपये लेकर परीक्षाएं पास करा रहा है।
तेवितया के पिता बिजेंद्र पर काफी कर्ज हो गया था
राज तेवतिया पहले ट्रांसपोर्ट व टूर-ट्रैवल्स का काम करता था। वह लोगों के लिए रेल व हवाई टिकट के अलावा गाड़ियां किराए पर दिलाने का काम करता था। उस समय उसके पिता पलवल में ट्रैक्टर मार्केट के पास गुरुद्वारा के सामने मिस्त्री का काम करते थे। बताया गया कि उस समय राज तेवितया के पिता बिजेंद्र पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज में डूबने के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। अपने पिता द्वारा कर्ज में डूबने पर आत्महत्या करने के बाद से राज ने पैसा कमाने की टान ली तथा अपना रास्ता बदल लिया।
पलवल में परिवार व मित्रों की नजर में ट्रांसपोर्ट का धंधा व भाई के साथ पिता की मौत होने पर लेथ मशीन पर ही काम कराने का काम चालू रखते हुए परीक्षाएं पास कराने का धंधा चालू कर दिया। शादी के बाद अपनी पत्नी को ऑनलाइन परीक्षा दिलाने के दौरान उसने पत्नी को नकल कराई तथा वहीं से उसने दिमाग लगाना शुरू कर दिया और अपना ही गिरोह बना डाला।
पुलिस की स्पेशल टीम पहुंची पलवल
राज तेवितया की पूरी जानकारी जुटाने के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली की स्पेशल पुलिस टीम पलवल आई। पुलिस टीम ने राज तेवतिया के गांव अतरचट्टा में जहां उनके परिवार के रह रहे लोगों से रात तेवतिया के बारे में जानकारी हासिल की, वहीं पलवल में उसके घर के आसपास के लोगों से भी उसकी जानकारी हासिल कर कुछ तथ्य जुुटाने का प्रयास किया।
पलवल पुलिस लाएगी राज तेवतिया को प्रोडक्शन वारंट पर
पलवल में बेशक राज तेवतिया के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है, लेकिन फिर भी पूछताछ के लिए पलवल पुलिस राज तेवतिया को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि राज तेवतिया की तलाश काफी दिन से पलवल पुलिस को भी थी। उसका पूरा परिवार फिलहाल पलवल में रहता है। राज तेवतिया भी पलवल व फरीदाबाद में रहता है। उसका भाई व मां पलवल में रहते हैं। राज तेवतिया का भी वहां आना जाना रहता है। उसे पलवल लाकर पूछताछ की जाएगी कि पलवल के कितने लोगों से उसने परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपये लिए थे।