इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अकेले ही डांस करती नजर आ रही है। लेकिन अगर आप बीच सड़क पर उसके डांस की वजह जानेंगे तो ज्यादा चौकेंगे और शायद यही इस वीडियो के वायरल होने की वजह है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नाच रही लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि यह शराब के नशे में डांस कर रही है। वहीं पास खड़े लोग हंस रहे हैं। (लास्ट स्लाइड में देखें वीडियो)
लड़की फिल्म राजा हिंदुस्तानी के 'तेरे इश्क में नाचेंगे' गाने पर डांस करती देखी जा सकती है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर बीच सड़क पर ये लड़की आखिर अकेले नाच क्यों रही है तो इसका कारण है...
सोशल मीडिया पर संदीप सहवाग नाम के एक शख्स ने ये वीडियो डाला है और लिखा है, ''गुरुग्राम के पटौदी शहर के हेलमंडी में लड़की ने नशे में बॉयफ्रेंड के घर dj ले जा के किया डांस बॉयफ्रेंड ने दिया था धोका।''
हालांकि यह कितना सच है ये हम दावा नहीं करते। ये वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।