राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को विभिन्न कलाकारों को 63वें राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया।
इस दौरान अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, कंगना रणौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और वयोवृद्ध अभिनेता मनोज कुमार को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया।
व्हील चेयर पर मंच पर पहुंचे 78 वर्षीय मनोज कुमार भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने वाले 47वें कलाकार हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह में अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं।
अमिताभ को ‘पीकू’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह उनका चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है।