दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी का रास्ता साफ कर दिया है। अदालत ने सोमवार को दोषी पवन और अक्षय की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके वकील को बुरी तरह लताड़ा और तीन मार्च को सुबह छह बजे होने वाली चारों दोषियों की फांसी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
अदालत को जब वकील ने बताया कि अक्षय और पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है तो अदालत ने कहा कि उन्हें ये बात पता है। फिर अदालत ने पूछा कि और याचिका लंबित तो नहीं है। तब दोषियों के वकील ने बताया कि नहीं दया याचिका के अलावा कोई याचिका लंबित नहीं है। तब अदालत ने दोनों दोषियों की याचिका खारिज करते हुए तीन मार्च की फांसी की तारीख को बरकरार रखा है। हालांकि दोषियों के पास कल की फांसी से बचने का एक उपाय अब भी बचा है। आगे पढ़ें क्या है वो उपाय और कैसे 14 दिन के लिए फिर टल सकती है दोषियों की फांसी....
अदालत को जब वकील ने बताया कि अक्षय और पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है तो अदालत ने कहा कि उन्हें ये बात पता है। फिर अदालत ने पूछा कि और याचिका लंबित तो नहीं है। तब दोषियों के वकील ने बताया कि नहीं दया याचिका के अलावा कोई याचिका लंबित नहीं है। तब अदालत ने दोनों दोषियों की याचिका खारिज करते हुए तीन मार्च की फांसी की तारीख को बरकरार रखा है। हालांकि दोषियों के पास कल की फांसी से बचने का एक उपाय अब भी बचा है। आगे पढ़ें क्या है वो उपाय और कैसे 14 दिन के लिए फिर टल सकती है दोषियों की फांसी....

बता दें कि चारों दोषियों में से पवन गुप्ता ऐसा दोषी है जिसके पास दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है। जानकारी मिली है कि उसने सोमवार दिन में अपनी दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी है। अब अगर राष्ट्रपति पवन की दया याचिका खारिज कर देते हैं तो नियम के अनुसार दया याचिका खारिज होने के बाद भी मौत की सजा पाए दोषी को 14 दिन का समय मिलता है।

चूंकि पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी नियमों को जानते हुए और ये जानते हुए कि पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है फिर भी फांसी पर रोक से इनकार किया है। ऐसे में अब यह पूरी तरह से अदालत के फैसले पर निर्भर करेगा कि वो पवन को दया याचिका ठुकराए जाने के बाद जो 14 दिन का समय दिया जाता है वो देगी या नहीं।

अब अगर अदालत समय देती है तो 14 दिन के लिए फांसी फिर टल जाएगी और अगर नहीं देती है तो कल ही चारों दोषी फांसी पर लटकाए जाएंगे। वहीं दोषी अक्षय ने भी दोबारा दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी है।

पवन जल्लाद आज करेगा फांसी का डमी ट्रायल
निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने के लिए पवन जल्लाद रविवार शाम तिहाड़ जेल पहुंच गया। तिहाड़ पहुंचने के बाद उसने जेल नंबर तीन स्थित फांसी घर का निरीक्षण किया। सोमवार को पवन जल्लाद डमी से फांसी का ट्रायल करेगा ताकि गुनहगारों को फांसी देने के दौरान वह मानसिक तौर पर तैयार रहे। निर्भया के दोषियों को तीन मार्च को फांसी दी जानी है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल विभाग को पत्र लिखकर फांसी की तारीख की जानकारी देते हुए जल्लाद पवन को दो दिन पहले तिहाड़ भेजने की बात कही थी। जेल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल में फांसी को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को निर्भया के दोषियों को उनके परिवार से अंतिम मुलाकात करवाई जा सकती है।