फरीदाबाद में शनिवार देर रात पुलिस ने सेक्टर-21डी के गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से आठ युवतियां सहित ग्यारह लोगों को पकड़ा है। गेस्ट हाउस के संचालक ढाई हजार रूपये में कमरे सहित युवतियां उपलब्ध करा रहे थे। इसके लिए फोन पर युवतियों की फोटो पहले ही भेज दी जाती थीं। सारा खेल फोन पर ही चल रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांचकर इस धंधे में शामिल अन्य कड़ियों की भी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार को सूचना मिली कि सेक्टर-21डी कोठी नंबर 42 में रॉयल रेजिडेंसी नाम के गेस्ट हाउस में देह व्यापार चलता है। उन्होने एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया रानी व एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम को साथ लेकर रेड की योजना बनाई। इसके लिए एक सिपाही को फर्जी ग्राहक बनाकर व्हाट्सएप के जरिये गेस्ट हाउस संचालक से संपर्क किया गया।
संचालक ने कहा वह वह पांच हजार रुपये में दो युवतियां उपलब्ध कराएगा। इसमें नेपाल, नार्थ ईस्ट व दिल्ली एनसीआर की युवतियां शामिल हैं। पहले आरोपी ने कुछ युवतियों के फोटो भी भेजे। सौदा तय होने के बाद संचालक ने लोकेशन भेजकर सिपाही को गेस्ट हाउस बुला लिया। यहां कई युवती मौजूद थीं। पैसे देने के बाद सिपाही ने पहले से तैयार पुलिस टीम को इशारा कर दिया।
टीम ने छापेमारी कर मौके से आठ युवतियों व तीन युवकों को पकड़ लिया। कुछ लोग आपत्तिजनक हाल में भी थे। युवतियों ने बताया गेस्ट हाउस संचालक जितेंद्र उर्फ जीतू उनसे देह व्यापार कराता है। गेस्ट हाउस सुलेंद्र और निखिल का है। उन्होंने इसे जितेंद्र को किराए पर दे रखा है।
इसके अलावा कई अन्य जो गाड़ी से पूरे रैकेट को चलाते हैं वे फरार हैं। थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता ने बताया गेस्ट हाउस में चार युवक सट्टा खेलते हुए भी पाए गए हैं। सभी को थाने लाकर केस दर्ज किया गया है। फरार अरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।