आईएएस बनने का सपना देखने वालों के लिए बड़े काम का टिप, अगर यूपीएससी क्रैक करना है तो ये 10 नंबरी फार्मूला अपनाएं, टेंशन लेने की जरूरत ही नहीं।
देश-विदेश के घटनाक्रम से अपडेट रहें
कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवानी, जॉब करने की बजाय खुद की मेहनत से सिविल सर्विसेज की तैयारियों का रास्ता चुना और सिविल सर्विसेज में 469 रैंक हासिल कर शिवानी ने पंचकूला का नाम रोशन किया है। सेक्टर-10 पंचकूला में रहने वाली शिवानी कपूर ने अपनी तैयारियों के दौरान दो वर्ष तक न तो फेसबुक और न ही व्हाट्स एप का इस्तेमाल किया। हां, इसकी जगह उन्होंने टीवी और अखबार के जरिये देश-विदेश के घटनाक्रम से नियमित तौर पर अपडेट रहीं।
समय व्यर्थ न गंवाएं, दोबारा नहीं मिलेगा
बकौल शिवानी सोशल मीडिया भले ही जरूरी है, लेकिन अगर किसी मुकाम को हासिल करना है तो पढ़ाई के साथ-साथ जरूरी है कि खुद को उन बातों से दूर रखें, जिसमें वक्त लगता हो। दो वर्ष तक शिवानी किसी शादी समारोह में भी शरीक नहीं हुईं। कॉमर्स ग्रेजुएट शिवानी ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में समाजशास्त्र को चुना जबकि सामान्य अध्ययन के लिए अन्य विषयों की किताबें और स्टडी मैटेरियल की मदद ली।
प्लानिंग होगी परफेक्ट, तभी होंगे सेलेक्ट
सफलता तभी कदम चूमती है, जब आपमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। दिल में धैर्य हो और फितरत मेहनती। सफल होने के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं होता। ऐसा भी समय आता है जब प्रयास सफल न होने पर उम्मीद टूटने लगती है, मन मायूस हो जाता है, लेकिन तमाम हालातों से लड़ने वाला ही विजेता बनता है। यह संदेश उन युवाओं के लिए था, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और विफलता मिलने पर हार मानकर बैठ जाते हैं।
हौसला नहीं छोड़ना चाहिए
यूपीएससी की परीक्षा में चंडीगढ़ का नाम रोशन करने वाले चार सितारे रविवार को अमर उजाला संवाद में पहुंचे थे। उन्होंने टिप्स दिया कि परीक्षा कोई भी हो, उसके लिए प्लानिंग परफेक्ट होनी चाहिए। परीक्षा की तैयारी में हौसला नहीं छोड़ना चाहिए। अगर कभी ऐसा लगे या खुद में डिमोटिवेशन आए तो उन लोगों को देखें, जो आपके साथ पढ़ रहे हैं। कभी भी जब ऐसी भावना आई तो ऐसा ही किया। इसके अलावा सिविल सर्विस के टॉपर्स की कहानियां उत्साह बढ़ाती हैं।