संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) को आज 22 साल पूरे हो गए हैं। 18 जून 1999 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पर्दे पर अलग ही जादू बिखेरा था। सलमान खान (Salman Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn), और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की यह फिल्म ना सिर्फ अपनी कहानी और डायरेक्शन के लिए पसंद की गई, बल्कि आज भी इसके गाने फैंस को दीवाना बना देते हैं। इसी बीच अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खास दिन को याद करते हुए कई थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं। अजय द्वारा शेयर की गईं यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। फैंस सहित बॉलीवुड सितारे भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
संजय लीला भंसाली ने भी यूं बयां की खुशी
फिल्म के 22 साल पूरे हो जाने के मौके पर भंसाली प्रोडक्शंस' ने भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमने तब भावनाओं की एक श्रृंखला का अनुभव किया था और हम आज भी वैसा ही अनुभव कर रहे हैं। ️हम वनराज (अजय), नंदिनी (ऐश्वर्या) और समीर (सलमान) के प्यार की गवाही के 22 साल का जश्न मना रहे हैं।'
संजय लीला भंसाली ने भी यूं बयां की खुशी
फिल्म के 22 साल पूरे हो जाने के मौके पर भंसाली प्रोडक्शंस' ने भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमने तब भावनाओं की एक श्रृंखला का अनुभव किया था और हम आज भी वैसा ही अनुभव कर रहे हैं। ️हम वनराज (अजय), नंदिनी (ऐश्वर्या) और समीर (सलमान) के प्यार की गवाही के 22 साल का जश्न मना रहे हैं।'