बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता हिमांश कोहली ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने यह गुस्सा नेहा कक्कड़ की शादी के बाद वायरल हो रहे एक फर्जी वीडियो को देखने के बाद किया है। बता दें कि नेहा कक्कड़ ने बीते दिनों पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है। शादी से पहले उन्होंने लंबे समय तक हिमांश कोहली को डेट किया था।
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के अफेयर की खूब चर्चा सुनने को मिली थी। साथ ही इनके ब्रेकअप ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब नेहा कक्कड़ की शादी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिमांशी कोहली को नेहा कक्कड़ से माफी मांगते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को हिमांश कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर साझा किया। साथ ही एक पोस्ट भी लिखा है।
हिमांशी कोहली ने वीडियो के साथ अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं हैरान हूं कि यह तोड़-मरोड़कर कंटेंट पेश करने वालों को कब बैन किया जाए। इससे फायदा किसे हो रहा है? दुख की बात यह है कि लोग इसे खूब साझा भी कर रहे हैं। कृपया जाग जाओ। यह फर्जी और नफरत फैलाने वाले वीडियो साझा करना बंद कर दो, सुधर जाओ।' सोशल मीडिया पर हिमांशी कोहली का भी पोस्ट वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली करीब चार साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। साल 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। नेहा कक्कड़ ने खुद अपने ब्रेकअप की खबर को सोशल मीडिया साझा किया था। नेहा कक्कड़ ने यह भी बताया था कि ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में आ गई थीं। इसके बाद उन्हें कई मौकों पर रोते हुए भी देखा गया था।

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्तूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी। शादी की रस्म के बाद पति-पत्नी एयरोसिटी स्थित होटल जे डब्ल्यू मैरियट पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद थे। सभी ने दोनों को शुभकामनाएं दीं। वहीं शादी के बाद नेहा हनीमून के लिए दुबई रवाना हो गईं। अब नेहा हनीमून के दौरान कई वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा कर रही हैं जिसमें वह एंजॉय करती दिख रही हैं।
पढ़ें: शाहिद कपूर ने की पत्नी मीरा राजपूत की तारीफ, इस वजह से कहा- 'तुम दो बच्चों की मां नहीं दिखती हो'