बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे अभिनेता आदित्य नारायण इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक आदित्य हर जगह अपने हुनर का जादू बिखेर चुके हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में नजर आने वाले आदित्य नारायण आज 35 साल के हो चुके हैं। आदित्य हर साल छह अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। साल 1987 में आज ही के दिन मुंबई में जन्मे आदित्य आज एक बेहतरीन होस्ट के रूप में मशहूर हैं। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-
आदित्य नारायण ने चार साल की छोटी सी उम्र में पहली बार गाना गाया था। हालांकि, उन्होंने पहली बार बतौर प्लेबैक सिंगर साल 1942 में गाना गाया। आदित्य ने एक नेपाली फिल्म मोहिनी के गाने को अपनी आवाज दी थी। इसके बाद साल 1995 में अभिनेता ने पहली बार अपने पिता उदित नारायण के साथ अकेले हम अकेले तुम फिल्म में गाना गाया था। इसके अलावा आदित्य नारायण ने आशा भोसले के गाए गाने रंगीला में भी कैमियो किया था।
बतौर चाइल्ड आर्टिस आदित्य नारायण में 100 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी। इतना ही नहीं उनके नाम से एक एल्बम भी रिलीज की गई थी। आदित्य की आवाज में उनके मशहूर गाने की बात करें तो 1996 में आई फिल्म मासूम का गाना छोटा बच्चा जान के आज भी काफी लेकप्रिय है। इस गाने के लिए एक्टर को बेस्ट चाइल्ड सिंगर का क्रिटिक्स अवार्ड मिला था। इसके अलावा आदित्य नारायण 16 भाषाओं में गाने गा चुके हैं ।
फिल्मों की बात करें तो आदित्य नारायण ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। कहा जाता है कि साल 1995 में सुभाष भाई ने पहली बार आदित्य को लिटिल वंडर्स ग्रुप में परफॉर्म करते देखा था। इसके बाद निर्देशक ने उन्हें अपनी फिल्म परदेस के लिए साइन किया था, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान और महिमा चौधरी बतौर मुख्य कलाकार नजर आए थे। इसके बाद वह फिल्म जब प्यार किसी से होता है में भी नजर आए। हालांकि उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म शापित से बतौर मुख्य कलाकार डेब्यू किया। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए आदित्य ने ना सिर्फ 4 गाने गाए थे, बल्कि उन्हें लिखा भी खुद ही था।
हालांकि आदित्य सिंगिंग और एक्टिंग में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन छोटे पर्दे पर उन्होंने बतौर होस्ट खूब नाम कमाया। आदित्य नारायण कई रियलिटी शो में बतौर होस्ट नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आए थे। निजी जिंदगी की बात करें तो अभिनेता ने साल 2020 में अपने 11 साल लंबे रिलेशन के बाद अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी रचाई थी। शादी के दो साल बाद मार्च, 2022 में कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।