दुनिया के जाने में माने शो "इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स" में अक्षय कुमार के बाद अब एक और मशहूर बॉलीवुड एक्टर नजर आने वाले हैं। वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन होंगे। अजय के साथ एक और बॉलीवुड की हस्ती इस शो में जुड़ सकती है लेकिन इसको लेकर अभी उस नाम का ऐलान नहीं हुआ है।
डिस्कवरी पर आने वाले इस शो में इससे पहले रजनीकांत और खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय शामिल हो चुके हैं। अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन के साथ शूट किए जाने वाले इस एपिसोड की शूटिंग मालदीव में होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि अजय देवगन इसकी शूटिंग के लिए मालदीव निकल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान एक चार्टर्ड फ्लाइट से अजय देवगन मालदीव के लिए रवाना हुए हैं।
एक और हस्ती होगी इस एपिसोड में शामिल
शो को होस्ट करने वाले बेयर ग्रिल्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक और बड़ा खुलासा किया है। स्टोरी के मुताबिक अजय देवगन इस एपिसोड में शामिल अकेले बॉलीवुड हस्ती नहीं होंगे बल्कि कोई भी इस एपिसोड का हिस्सा होगा। हालांकि इस नाम को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। दो हस्तियों के एपिसोड में शामिल होने का खुलासा खुद बेयर ग्रिल्स ने किया है। अब देखना है कि वो दूसरा नाम कौन होगा।
क्या है ये शो?
इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स एक स्किल रियलिटी शो हौ। इसमें खुद ब्रिटिश सर्वाइवल बेयर ग्रिल्स किसी होस्ट के साथ हिस्सा लेते हैं। वो घने और खतरनाक जंगलों में खुद को जिंदा रखने की जद्दोजहद करते हैं। ये दुनिया के लोकप्रिय शो में से एक है। साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेयर ग्रिल्स के शो Man vs Wild with Bear Grylls का हिस्सा बने थे। उनका ये एपिसोड दुनिया में बेहद लोकप्रिय हुआ था।
2019 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एक एपिसोड में नजर आए थे । इससे पहले, सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत भी ग्रिल्स के साथ जंगल में रहने के गुण सीख चुके हैं।
इस शो का प्रीमियर सबसे पहले डिस्कवरी+ ऐप पर किया जाएगा।