ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने 25 साल पहले मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। ऐश्वर्या ने मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड तक लंबा सफर तय किया है । ऐश्वर्या के लिए ये जर्नी आसान नहीं थी । ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
45 साल की ऐश्वर्या इस वीडियो में अपने स्ट्रगल के बारे में बताती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें कैसे मॉडलिंग करने का मौका मिला । 1994 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीतने से पहले उनकी जिंदगी कैसी थी और बॉलीवुड में उन्होंने कैसे एंट्री की। ये सब ऐश्वर्या ने इस वीडियो में रिवील किया है ।
मॉडलिंग में पहला ब्रेक मिलने के बारे में ऐश्वर्या राय ने बताया, 'मेरे कॉलेज में एक प्रोफेसर थीं और वो एक मैगजीन के लिए काम करती थीं । एक बार उन्होंने मुझसे आकर कहा कि मैं उनके लिए शूट करूं। क्योंकि उन्हें डेडलाइन मिली थी जो पूरी होने वाली थी । मैंने उनके लिए शूट करवाया ।'
'इसी ने मुझे इंडस्ट्री में पहचान दिलाई ।' जब ऐश से पूछा गया कि मिस वर्ल्ड बनने के बाद आपकी जिंदगी में क्या बदलाव आए तो उन्होंने कहा, 'लोगों ने मुझे सुनना शुरू कर दिया था । मैं एक मीडिया पर्सनैलिट और सेलेब्रिटी बन गई थी।' ऐश्वर्या ने कहा कि आंखों की वजह से हमेशा उनके लुक को सराहा गया ।
ऐश्वर्या ने कहा, 'जब मैंने मिस वर्ल्ड नहीं जीता था तो मेरी नीली आंखों और बालों की वजह से लोग मुझे अटेंशन देते थे । लोग मुझे क्यूट कहते थे । जब मिस वर्ल्ड जीता तो मैं जैसे सातवें आसमान पर थी ।' बता दें कि ऐश्वर्या को पहला ब्रेक तमिल फिल्म 'इरुवर' से 1997 में मिला था ।