हिंदी फिल्मों में मौजूद सबसे तेज तर्रार अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग के लिए देश को अलविदा कह दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड का चुनाव किया है। फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्रियां लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर बुधवार को मुंबई से वहां के लिए रवाना हो गए।
मुंबई के मौजूदा हालात को देखते हुए इस फिल्म को विदेश में फिल्माने की तैयारियां इसके निर्माता काफी लंबे समय से कर रहे थे। बहुत दिन से खबरें चल रही थी कि इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में होगी। निर्माताओं ने इस फिल्म के सभी कलाकार और कर्मचारियों को ले जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की है और इसी हवाई जहाज से सभी लोग यूके निकल चुके हैं।
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाली फिल्मों की शूटिंग में अक्षय कुमार की यह फिल्म पहली हिंदी फिल्म होने वाली है। यह फिल्म 80 के दशक की कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मुंबई जैसा माहौल पहले मुंबई शहर में ही बनाया जाने वाला था लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब यही रचना निर्माताओं को यूके में दिखानी होगी।
यहां से निर्माता शूटिंग शुरू करने के साथ पूरी खत्म करने के इरादे से गए हैं। कोरोना वायरस तो विश्व व्याप्त है इसलिए निर्माताओं ने सभी कलाकारों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है। उनके लिए हाईटेक कलाई घड़ी, मास्क, दस्ताने, चेहरे पर लगाए जाने वाली शील्ड और सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की है।