अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 आने वाले 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अक्षय निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। अक्षय कुमार साल में कुल 4-5 फिल्में करते हैं। इसके अलावा वो कई इवेंट्स और एड फिल्म्स में बिजी रहते हैं। अक्षय अकेले ऐसे बड़े स्टार्स हैं जो साल में इतनी फिल्में कर लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में वो एक्टर बनने नहीं आए थे।
इस बात का खुलासा अक्षय कुमार ने खुद किया। उन्होंने बताया कि 'मैंने अब तक 135-140 फिल्में की हैं। करियर के शुरुआत में मैंने केेवल एक्शन फिल्में की हैं क्योंकि प्रोड्यूसर्स ने केवल एक्शन फिल्में ही ऑफर की हैं। उसके बाद मैंने कॉमेेडी और रोमांटिक फिल्में करनी शुरू कीं।'
अक्षय कुमार ने आगे बताया कि 'जब मैं मार्शल आर्ट्स सिखाता था तो मुझे एक महीने के 5000 रुपये मिलते थे। तभी मुझे किसी ने मॉडलिंग का ऑफर दिया। दो घंटे के काम के लिए मुझे 21 हजार रुपये मिले। मैंने सोचा कुछ घंटों के काम के लिए अगर मुझे इतने पैसे मिल रहे हैं तो बुरा क्या है। '
अक्षय ने कहा कि 'मॉडलिंग के बाद मैंने फिल्मों में प्रवेश किया। ईमानदारी से बताऊं तो इंडस्ट्री में मैं केवल पैसे कमाने के लिए आया था।' वहीं 2.0 फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार का लुक काफी डरावना और भयानक है। पहली बार उन्होंने अपने लुक के साथ ऐसा कोई प्रयोग किया है। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार को फिल्म में डरावना लुक बनाने के लिए घंटों की मेहनत लगती थी। कई तकनीक का इस्तेमाल करके अक्षय कुमार के इस लुक को तैयार किया गया, जिसमें मेकअप आर्टिस्ट से लेकर प्लास्टर ऑफ पेरिस तक का इस्तेमाल किया गया है।
अक्षय कुमार इस फिल्म में साइंटिस्ट डॉक्टर रिचर्ड के नाम से जाने जाएंगे। जो मोबाइल फोन टॉवर से पर्यावरण को होने वाले खतरों के खिलाफ एक अलग तरह की जंग छेड़ देता है। फिल्म में चिट्टी और वैज्ञानिक बने रजनीकांत का मुकाबला सुपर पॉवरफुल अक्षय कुमार के किरदार से होगा। 2.0 को भारत की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है।