खतरों के खिलाड़ी माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार टीवी पर जल्द ही लोकप्रिय चेहरे बियर ग्रिल्स के साथ उनके शो 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' में नजर आने वाले हैं। इस शो की शूटिंग के दौरान अक्षय ने अपनी फितरत के मुताबिक कई हैरतअंगेज कारनामे कर दिखाए। इन कारनामों में से एक रहा हाथी की लीद की चाय बनाकर पीना। इस तरह के काम बियर तो अक्सर टीवी पर करते हुए नजर आते हैं लेकिन अक्षय का यह पहला मौका रहा। और हाल ही में एक वीडियो चैट के दौरान यह मामला चर्चा में आया।
अक्षय कुमार इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग स्कॉटलैंड में कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बियर ग्रिल्स के साथ एक लाइव चैट में हुमा कुरैशी ने अक्षय से पूछा कि उन्होंने हाथी की लीद की बनी हुई चाय पीने के लिए अपने आपको तैयार कैसे किया? इसके जवाब में अक्षय ने कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं थी। दरअसल, मुझे तो उल्टा मजा आया। मैं हर रोज आयुर्वेदिक फायदों के लिए गोमूत्र पीता हूं। तो मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी।'
अक्षय कुमार ने बियर ग्रिल्स के साथ इस शो की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में की है। टीवी पर इसका प्रसारण 14 सितंबर को होने जा रहा है। इस तरह के शोज में वैसे तो सारे काम विशेषज्ञों की देखरेख में होते हैं लेकिन एक दृश्य के दौरान अक्षय कुमार को शूटिंग करते हुए एक हल्की सी चोट भी लगी थी। यह चोट उन्हें एक जगह पर चढ़ाई करते हुए लगी। अक्षय पहले भी रस्सियों पर चढ़ते रहे हैं लेकिन यह चढ़ाई उनके लिए कुछ नई थी। इसमें उन्हें एक पैर आगे रखना था तो दूसरा पैर पीछे। हालांकि, उनके लिए एक नया अनुभव रहा।
अक्षय अपनी एक फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग तो कर ही रहे हैं। इसके अलावा उनकी एक फिल्म 'सूर्यवंशी' भी बनकर तैयार है और सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार कर रही है। अक्षय की एक फिल्म 'पृथ्वीराज' भी अधूरी है जिस पर वह स्वदेश लौटने के बाद काम शुरू करेंगे। अक्षय का नाम 'बच्चन पांडे' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों से भी जुड़ा हुआ है। एक कॉमेडी फिल्म अक्षय कुमार प्रियदर्शन के साथ भी कर रहे हैं जिसे खुद प्रियदर्शन ही निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होनी थी लेकिन लॉकडाउन ने प्रियदर्शन की योजना बिगाड़ दी। अब वह इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जुलाई या अगस्त से शुरू कर सकते हैं।
प्रियदर्शन और अक्षय वर्ष 2000 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' और 2007 की फिल्म 'भूल भुलैया' में भी साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2010 में आई फिल्म 'खट्टा मीठा' इन दोनों की एक साथ अंतिम फिल्म रही। अक्षय कुमार प्रियदर्शन के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। इतने दिन एक दूसरे के साथ काम न करने की बात पर प्रियदर्शन कहते हैं कि उन्हें डर था कि क्या उनके पास अक्षय के लायक कोई अच्छा विषय है कि नहीं! प्रियदर्शन कहते हैं, 'अक्षय के दरवाजे मेरे लिए हमेशा खुले रहे लेकिन मैं ही उनके पास नहीं गया। वह अभी भी वैसे ही हैं और अच्छे काम की तलाश में रहते हैं। हिंदी सिनेमा में मुझे थोड़ा अजीब अनुभव तब हुआ जब मुझे किसी निश्चित अभिनेता तक पहुंचने में दिक्कतें आईं। लेकिन, इतना समय बिताने के बाद मुझे अब किसी स्टार की जरूरत नहीं। अब मैं उन लोगों के साथ काम करूंगा जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं।'