'मिशन मंगल' की स्टारकास्ट इन दिनों जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। अक्षय कुमार, विद्या बालन और तापसी पन्नू सहित बाकी कास्ट देश-भर के अलग-अलग शहरों में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अब जहां स्टार्स होंगे वहां भीड़ का होना भी लाजमी है। ऐसा ही कुछ मिशन मंगल की टीम को सामना करना पड़ा।
हाल ही में मिशन मंगल की टीम नोएडा पहुंची। लोगों को जैसे इस बारे में भनक लगी कि उनके रील हीरो शहर में है, तो उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ ही घंटों में हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
इस वीडियो में मिशन मंगल की टीम बिल्डिंग से बाहर आती नजर आ रही है। इस दौरान स्टार्स को चारों तरफ से भीड़ ने घेरा हुआ है और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार विद्या बालन को भीड़ से बचाते हुए बाहर निकलने में मदद कर रहे हैं।
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय अपनी को-स्टार को भीड़ से ऐसे बचाते हुए नजर आए हो। इससे पहले अक्षय 'तीस मार खान' के प्रमोशन के दौरान कटरीना को भीड़ से हो रही धक्का मुक्की से बचाते नजर आए थे। इसी तरह 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' के प्रमोशन के लिए अजमेर शरीफ में सोनाक्षी को भी उन्होंने भीड़ से प्रोटेक्ट किया था।
बता दें फिल्म 'मिशन मंगल', मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन के सफर की सच्ची कहानी है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक रॉकेट स्पेस में भेजा जा रहा है और पूरी टीम उसकी तैयारियों में लगी है।