इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के साथ ही सिनेमा के दो नायाब दीपक हमेशा के लिए बुझ गए। ऋषि कपूर और इरफान खान, दोनों ही न सिर्फ अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे, बल्कि अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी फेमस थे। दोनों का अचानक से अलविदा कहना फैंस के साथ ही सितारों को भी झटका दे गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दोनों को याद करने का सिलसिला अब भी जारी है। इस बीच अभिताभ बच्चन ने भी दोनों अभिनेताओं को याद किया है।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए हैं और ऋषि- इरफान को याद किया है। ऐसे ही एक पोस्ट में अमिताभ ने ऋषि कपूर और इरफान खान के साथ कुछ तस्वीरें साझा की। याद दिला दें कि एक तरफ जहां कई फिल्मों में अमिताभ और ऋषि की जोड़ी नजर आ चुकी है तो वहीं अमिताभ और इरफान ने फिल्म पीकू में काम किया था। इसके साथ ही इरफान और ऋषि फिल्म डी डे में काम कर चुके हैं।
वहीं एक और पोस्ट में अमिताभ ने ऋषि कपूर के लिए एक गाना साझा किया है। अमिताभ ने ट्विटर पर 'वक्त ने किया क्या हसीं सितम' गाना पोस्ट किया है। इस वीडियो को बिग बी ने कैप्शन दिया है, 'वक्त ने किया क्या हसीं सितम... तुम रहे न तुम, हम रहे न हम..।'याद दिला दें कि अमिताभ और ऋषि आखिरी बार फिल्म '102 नॉट आउट' में नजर आए थे।
बता दें कि ऋषि कपूर को म्यूजिकल ट्रिब्यूट के अलावा अमिताभ ने निर्देशक शूजित सरकार के भी एक ट्वीट को रिट्वीट किया है। इस पोस्ट में फिल्म पीकू के थीम सॉन्ग को रिक्रिएट किया गया है। बता दें कि फिल्म पीकू में अमिताभ और इरफान खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था।
बात अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की करें तो अभिनेता जल्दी ही ब्रह्मास्त्र, गुलाबो सिताबो, चेहरे और झुंड में नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट भी मुख्य किरदारों में होंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इसके साथ ही गुलाबो सिताबो में अमिताभ की जोड़ी आयुष्मान खुराना के साथ बनेगी।