बॉलीवुड में कई सुपरस्टार्स आए और गए लेकिन इंडस्ट्री में महानायक का तमगा सिर्फ एक को ही मिला, वह और कोई नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं। बिग बी के करियर को बॉलीवुड में पांच दशक का लंबा वक्त हो चुका है। सिनेमा जगत में ऐसे बहुत ही कम कलाकार हैं, जिन्होंने पांच दशक तक अपने हुनर का जौहर दिखाया है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े और नामी अभिनेताओं में से माने जाते हैं। इसके पीछे सिर्फ उनकी दमदार पर्सनालिटी ही नहीं बल्कि अपने अभिनय के टैलेंट से भी बिग बी ने फैंस के दिलों में एक ऐसी अमिट छाप छोड़ी है, जिसे मिटा पाना किसी के बस में नहीं है। बॉलीवुड फिल्मों में डबल रोल वाला फिल्मी मसाला काफी हिट रहा है, जिससे दर्शकों के साथ साथ अभिनेता भी अपने आप को नहीं बचा सके थे। सदियों से फिल्मों में अपना योगदान देने वाले अमिताभ बच्चन भी अपने आप को इस मायाजाल से नहीं बचा पाए थे। अभिनेता ने एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में डबल रोल प्ले करके लोगों का मनोरंजन किया है। यह भी अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो बिग बी के पास है। आज अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए 'बॉलीवुड का शहंशाह, 80 साल-80 किस्से' सीरीज के तहत हम आज आपको बिग बी की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें अमिताभ ने डबल रोल प्ले किए हैं।
विलेन और हीरो दोनों के किरदार में नजर आए अमिताभ
बॉलीवुड के शहंशाह ने सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्मों से नवाजा है, जिन्हें देख दर्शकों के मुंह से सिर्फ वाह ही निकलता है। बिग बी की इन फिल्मों में कुछ ऐसी भी हैं, जिनमें अभिनेता ने डबल रोल निभाया है। अमिताभ की डबल रोल वाली फिल्मों में कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनमें हीरो भी वही थे और विलेन भी वही। इनमें 'सत्ते पे सत्ता', 'बंधे हाथ', 'द ग्रेट गैम्बलर', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'डॉन' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। अमिताभ बच्चन ने इन फिल्मों में अपने दोनों ही किरदारों को बड़े ही बहतरीन ढंग से निभाया है। बिग बी पर्दे पर जब-जब हीरो बनकर आए तब-तब उन्हें सभी का प्यार हासिल किया और जब विलेन के रूप में दिखे तो वह दर्शकों को अपने खौफनाक रूप से रू-ब-रू कराने में भी कामयाब रहे।
भाई-भाई के किरदार में भी नजर आए अमिताभ
अमिताभ ने हर किरदार को निभाते हुए डबल रोल वाली फिल्मों में की हैं। विलेन और हीरो के बाद बिग बी एक ही फिल्म में जुड़वां भाई के किरदार में भी नजर आ चुके हैं और यह फॉर्मूला सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा है। 'महान' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन भाई-भाई के अलावा पिता के रोल में भी दिखे। गौरतलब है, 'महान' सिर्फ एक ही ऐसी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन ट्रिपल रोल में नजर आए थे। इसके साथ ही बिग बी 'तूफान' जैसी फिल्म में भी भाई भाई का किरदार अदा कर चुके हैं।
प्रेमी बने बिग बी
उस जमाने में कुछ फिल्में ऐसी भी थीं, जिनमें अमिताभ बच्चन ने दो अलग-अलग दौर के प्रेमियों का किरदार भी पर्दे पर बखूबी निभाया था। 'कसमे वादे' उसी तरह की फिल्म का एक बढ़िया उदाहरण है। इस फिल्म में एक किरदार के खत्म होने के बाद दूसरा किरदार पर्दे पर नजर आता है, जो किसी दूसरे दौर का होता है।
अपने ही बेटे के किरदार में नजर आए अमिताभ
सदी के महानायक ने कुछ ऐसी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें वह पर्दे पर पिता और बेटे दोनों के किरदारों में नजर आ चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने दोनों कैरेक्टर्स को पर्दे पर बखूबी उतारा था। इन फिल्मों में 'अदालत', 'देश प्रेमी', 'आखिरी रास्ता', 'सूर्यवंशम' और 'लाल बादशाह' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। इन फिल्मों में अमिताभ पिता और बेटे दोनों के रोल में दिखाई दिए थे।