पिछले दिनों तापसी पन्नू ने बताया था कि उन्हें पहले फिल्म 'पति पत्नी और वो' के लिए साइन किया गया था । कुछ दिन बाद तापसी को बिना कारण बताए फिल्म से निकाल दिया गया । उनकी जगह पर अनन्या पांडे को कास्ट कर लिया गया । इस बात को लेकर तापसी ने नाराजगी जताई थी । साथ ही डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से जवाब भी मांगा था । तापसी की तरह एक और एक्ट्रेस ने भी अपना दर्द बयां किया है ।
ये एक्ट्रेस हैं अमृता राव । अमृता राव 6 साल बाद फिल्म 'ठाकरे' से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं । फिल्म में अमृता के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में नजर आएंगे । अमृता की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। एक इंटरव्यू के दौरान अमृता ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया ।
उन्होंने बताया कि एक बार फिल्म मेकर्स ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई । इसके बाद उन्हें लीड हीरोइन के तौर पर साइन भी कर लिया गया लेकिन बाद में उन्हें निकालकर किसी स्टारकिड को ले लिया गया । इस दौरान अमृता को मेकर्स की एक चीज बहुत बुरी लगी थी ।
इंडिया टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमृता ने कहा था, 'हां मुझे एक बार फिल्म से बिना बताए निकाल दिया गया था । मुझे याद है कि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी । मुझे लीड हीरोइन का रोल मिल गया था और फिर अचानक मुझे निकाल दिया गया ।'
'बाद में पता चला कि किसी बड़े स्टार ने फोन किया और उनके रिश्तेदार ने मुझे निकाल दिया । मेरी जगह पर उस स्टार किड को मौका दिया गया । मुझे ये जानकर बुरा नहीं लगा । इंडस्ट्री में ऐसा होता रहता है । लेकिन मुझे उम्मीद थी कि डायरेक्टर मुझे अच्छे से ये बात बता देंगे ।'