अनन्या पांडे बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। जब से अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने फैशन तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अनन्या आज ज्यादा खूबसूरत दिखने के चक्कर में एक बहुत बड़ी भूल कर बैठी हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ेगा। जी हां, सोशल मीडिया पर अनन्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह नेटिजन्स के निशाने पर आ गई हैं और ट्रोल्स उन्हें अपने कमेंट्स से लगातार आईना दिखा रहे हैं।
दरअसल, वायरल होते वीडियो में अनन्या जरूरत से ज्यादा लंबी लग रही हैं। न जाने अभिनेत्री ने ऐसा क्या किया कि अचानक से उनकी हाइट काफी लंबी लगने लगी है, जो लोगों को बिल्कुल रास नहीं आ रही हैं। बन-ठन कर कैमरे के सामने आना अनन्या के लिए भारी पड़ता दिख रहा है क्योंकि अपने इस लुक के लिए अभिनेत्री को धड़ल्ले से ट्रोल किया जा रहा है। वायरल भयानी के द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में सच में अनन्या काफी लंबी लग रही हैं। उन्हें देख ऐसा लग रहा है कि शायद अभिनेत्री ने हद से ज्यादा हाई हील्स कैरी की हैं।
Chup Box Office Collection Day 5: दर्शकों के लिए तरस रही चुप, पांचवें दिन महज इतनी कमाई पर सिमटी सनी की फिल्म