अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। अनुपम खेर सरकार के समर्थन में भी अपने विचारों को रखते हैं। हाल ही में अभिनेता ने सरकार के समर्थन में एक ट्वीट किया और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। सिर्फ यही नहीं यूजर्स ने अनुपम खेर को कंगना रणौत का मेल वर्जन तक कह डाला।
दरअसल, कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी हो रही है, आईसीयू बेड्स नहीं मिल रहे हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर सभी लोग भाजपा सरकार और पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं। ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था कि, '60 के दशक में एक बच्चे के तौर पर मैंने कई संकट देखे, जिसमें 3 वॉर्स, खाने की कमी और भी कई सारी विपत्तियां। यह हमारे विभाजन के बाद का सबसे बड़ा संकट है और भारत ने कभी नहीं देखा कि सरकार इस तरह से एक्शन से गायब है। कोई कंट्रोल रूम नहीं है कॉल के लिए, कोई जवाबदेह नहीं।'
इस ट्वीट के जवाब में अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया और उन्होंने लिखा, 'ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी करोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए पर इससे जूझना हम सबकी भी जिम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही। जय हो।'
अनुपम खेर को ये ट्वीट करना भारी पड़ गया और यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि, 'अनुपम खेर को भगवान सद्बुद्धि दे।' तो वहीं अन्य ने लिखा कि, 'बालों के साथ आप अपना दिमाग भी खो चुके हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अनुपम खेर कंगना रणौत का मेल वर्जन है।' खैर, ये पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हैं। इससे पहले भी वो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं।
पिछले दिनों अनुपम खेर तब सुर्खियों में आ गए थे जब अभिनेता के द्वारा अमेरिकन टीवी चैनल एनबीसी की सीरीज न्यू एम्स्टर्डम को अलविदा कहने की खबरें सामने आई। हालांकि, अनुपम खेर ने इस पर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। लेकिन कहा जा रहा था कि पत्नी किरण खेर का ख्याल रखने के लिए उन्होंने ऐसा किया। बता दें कि अभिनेत्री और चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं।