बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्मों के अलावा देश के मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखते हैं। सोशल मीडिया पर वह अपने फैंस के साथ अक्सर संवाद करते नजर आते हैं। अनुपम खेर इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल में हैं। यहां से अनुपम खेर कई वीडियोज और तस्वीरें लगातार साझा कर रहे हैं। बीते दिनों अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें हिमाचल के एक लोकल आदमी ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया था। अनुपम का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसी बीच अनुपम ने एक और भावुक कर देने वाला वीडियो साझा किया है जिसमें वह एक छोटो बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी बातचीत सुनकर हर कोई भावुक हो रहा है।
पांच साल के बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे अनुपम खेर
अनुपम खेर ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। वीडियो में अनुपम खेर बच्चे के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस बातचीत में जब बच्चे ने खुलासा किया कि उसने अपने पापा खो दिया है तो अनुपम ने तुरंत उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला लिया।