बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह फिल्म में झूलन की तरह दिखने और उनकी तरह बोलिंग करने के लिए नेट्स पर खूब पसीना बहा रही हैं, जिसकी झलक अभिनेत्री अपने फैंस के साथ भी साझा करती रहती हैं। लेकिन आज अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर झूलन गोस्वामी के लिए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है। दरअसल, आज झूलन टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेल रही हैं। इसी वजह से अनुष्का थोड़ी इमोशनल दिखाई दीं।
अपनी आगामी फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रहीं अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट झूलन की सराहना की है। अभिनेत्री ने झूलन गोस्वामी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें क्रिकेट प्लेयर भारतीय टीम की ओर से बॉलिंग करती हुई नजर आ रही हैं। झूलन गोस्वामी की तस्वीरें साझा करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है, 'प्रेरणादाई रोल मॉडल, एक लेजेंड। आपका नाम इतिहास में अमर हो जाएगा। धन्यवाद झूलन गोस्वामी! भारतीय क्रिकेट टीम में गेम चेंजर बनने के लिए।'
DID Super Moms 3: गोविंदा संग स्टेज पर जमकर थिरकीं रश्मिका मंदाना, सामी-सामी गाने पर दोनों ने दिखाई गुजलबंदी
गौरतलब है, अनुष्का शर्मा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से चार साल बाद वापसी करने जा रही हैं। यह फिल्म झूलन गोस्वामी के जीवन पर ही आधारित है और इसमें अनुष्का शर्मा उनकी भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। झूलन गोस्वामी भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान होने के साथ-साथ टीम का एक अभिन्न अंग भी रही हैं। वह एक ऐसी प्लेयर हैं, जिन्होंने कई क्रिकेट मैचों में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। अनुष्का शर्मा इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स द्वारा बनाई जा रही है।
PS 1: 'पीएस 1' की टीम ने प्रमोशन के लिए अपनाया नया हथकंडा, बिजनेस छोड़ इकोनॉमी क्लास में सफर करते आए नजर