बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने 34वां जन्मदिन के अगले ही दिन फैंस को एक पोस्ट के जरिए अपना अलग ही अंदाज दिखाया है, जिसमें वह रैप करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने पैरेंट्स से भी एक सवाल किया है कि उन्होंने कितनी बार अपने बच्चों को न कहा है। अनुष्का के इस सवाल का ने बी टाउन में भी हलचल मचा दी है और कई सेलेब्स जवाब भी दे रहे हैं।
एक बच्ची की मां अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रैप कर रही है। व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और परपल कलर की जैकेट में अनुष्का का ये अंदाज काफी बढ़िया लग रहा है। इस क्लिप में वह डायरेक्टर के कट कहने तक 'यस का टाइम आ गया' रैप कर रही हैं। अनुष्का का यह पोस्ट देखकर हर कोई हैरान है कि ये उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट है या फिर किसी एड का हिस्सा है।
अपनी स्टोरी में अनुष्का ने एक हैशटैग ‘यस का टाइम आ गया’ का इस्तेमाल कर लिखा, "मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि माता-पिता दिन में कितनी बार न कहते हैं? स्क्रीन टाइम से लेकर खाने के विकल्प तक, खिलौनों में केमिकल्स तक... लिस्ट अंतहीन है। क्या आप यस पैरेंट हैं या नो पैरेंट हैं? अब अनुष्का के इस सवाल पर बी टाउन से भी जवाब मिल रहे हैं।

अभिनेत्री सोनम कपूर, जिन्होंने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, ने अनुष्का की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा कि मुझे लगता है मैं यस वाली मां बनूंगी। हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा ने कहा कि मैं हैरान हूं कि ‘यस का टाइम आ गया’। अनुष्का हमारे घर में अभी भी बहुत कुछ नहीं ही है। इसके अलावा करिश्मा कपूर ने कहा कि यह मेरे जीवन की भी कहानी है, लेकिन मैं रोज नहीं से ज्यादा हां कहने की कोशिश करती हूं। वहीं, टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने कहा कि वह अभी उस मुकाम पर हैं, जहां न कभी खत्म नहीं होता।