आज दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही अनुष्का ने अपनी मां आशिमा शर्मा को मदर्स डे की बधाई देकर हमेशा सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। फैंस को अनुष्का की ये तस्वीर काफी प्यारी लग रही हैं और वह भी इन पर कमेंट कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर किए हैं। पहले में वह अपनी बेटी वामिका के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं और उनके पीछे खड़ी आशिमा शर्मा दोनों को देख रही हैं। हालांकि फोटो में वामिका का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। अनुष्का ने वामिका के चेहरे को बटरफ्लाई के स्टीकर से कवर कर दिया है। वहीं, दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री की मां उनके पेट डॉग डूड के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा कि हैप्पी मदर्स डे मां, पिछले साल और कुछ महीनों से मेरा और भी अधिक ध्यान रखने और इतना बड़ा सपोर्ट बनने के लिए थैंक यू। आपकी इच्छा शक्ति और ताकत अभूतपूर्व है और हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी भी लगाई है, जिसमें उनकी मां और सास दोनों नजर आ रही हैं। उन्होंने दोनों के सिर पर ताज लगाकर मदर्स डे की बधाई दी हैं।

बता दें कि विराट और अनुष्का 11 जनवरी 2021 को मां-बाप बने थे। तभी से वह अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। दोनों अक्सर बेटी से साथ फोटो भी शेयर करते हैं, लेकिन वामिका का चेहरा नहीं दिखाते। हालांकि इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान वामिका की अनुष्का की गोद में एक झलक वायरल हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने मीडिया से अपील की थी कि फोटो को शेयर न किया जाए।