बॉलीवुड अपनी आवाज का जादू चलाने वाले अरिजीत सिंह अक्सर फिल्मों में गाए अपने गानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं। अपनी बेहतरीन गायकी से हर किसी का दिल जीतने वाले अरिजीत न केवल अपनी सुरीली आवाज के कारण लोगों की पहली पसंद हैं, बल्कि अपने प्यारे दिल से भी वह आए दिन लोगों का दिल जीतते रहते हैं। अरिजीत का दिल भी उनके गानों की तरह ही खूबसूरत है। हाल ही में सिंगर ने एक ऐसा काम किया है, जिससे साबित होता है कि वह ऐसे ही लोगों की पहली पसंद नहीं हैं। हाल ही में मशहूर सिंगर ने गरीब बच्चों को इंग्लिश पढ़ाने की जिम्मेदारी लेकर सभी का दिल एक बार फिर जीत लिया है। इस खबर के सोशल मीडिया पर आते ही यह तेजी से वायरल हो रही है।
मुफ्त कोचिंग क्लास लेंगे अरिजीत
अपनी गायकी के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाले सिंगर अरिजीत ने हाल ही में अपने होम टाउन मुर्शिदाबाद के गरीब बच्चों को इंग्लिश सिखाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। इस खबर को सुन कोई भी अपने आपको उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा है। अरिजीत इस फ्री कोचिंग सेंटर के जरिए गरीब बच्चों को इंग्लिश बोलने से लेकर लिखने तक की तालीम देंगे। अपने सोच को पूरा करने के लिए सिंगर मुर्शिदाबाद के जियागंज के लोकल नर्सिंग कॉलेज किराए पर एक कमरा लेने भी पहुंचे।
इस समय क्लास लेंगे अरिजीत
एक रिपोर्ट के मुताबिक वह इस कोचिंग सेंटर में बच्चों को इंग्लिश बिल्कुल मुफ्त में सिखाएंगे। नर्सिंग कॉलेज के एक अधिकारी ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि सिंगर ने उनसे खाली कमरों के बारे में पूछा क्योंकि वह इंग्लिश की कोचिंग खोलना चाहते हैं। अधिकारी ने क्लास की टाइमिंग्स का खुलासा करते हुए बताया कि अरिजीत सुबह 6 से 8 बजे तक क्लास लेंगे।
सादगी ने जीता लोगों का दिल
हमेशा लाइमलाइट में रहने वाले अरिजीत बेहद ही शालीन और सादगी भरी जिंदगी जीते हैं। वह अक्सर ऐसे ही नॉर्मल कपड़ों में सड़कों पर घूमते हुए नजर आ जाते हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ। अरिजीत कॉलेज एकदम सादगी भरे अंदाज में पहुंचे थें। स्कूटी पर लोअर टी-शर्ट पहने वहां पहुंचे अरिजीत को देखते ही लोगों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था।