दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार की सुबह पूरा शहर स्मॉग की चादर में लिपटा नजर आ रहा था। विजिबिलिटि भी 100 मीटर से कम हो गई है। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में जिस तरह की धुंध छाई वो दिवाली के अगले दिन से भी ज्यादा थी। साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे पर स्मॉग के चलते एक के बाद एक 40 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं।
इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी ये वीडियो शेयर किया है और दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता जाहिर की है। गौरतलब है कि अर्जुन इन दिनों दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग कर रहे हैं।
अर्जुन ने लिखा कि हमें साथ आकर इस समस्या का हल ढूंढने की जरूरत है, नहीं तो हम सभी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। इससे पहले वरुण धवन ने भी अपनी फोटो पोस्ट कर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता जाहिर की।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र वायु प्रदूषण के इस साल के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। अधिकांश विशेषज्ञों ने इस धुंध को स्मॉग बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगर हवा का बहाव बहुत तेज नहीं हुआ तो दिल्ली को कम से कम तीन दिनों तक इस भीषण प्रदूषण की मार झेलनी पड़ सकती है।
पढ़ें: स्मॉग से परेशान हुए वरुण धवन, सोशल मीडिया पर दिखाया दर्द