साल 2020 को बीते दिन दुनिया ने अलविदा किया और साल 2021 का दिल से स्वागत किया। सभी बीते साल को खुशी- खुशी अलविदा किया और नए साल को नई सुबह की तरह देखा। इसी बीच दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान नए साल के पहले दिन में पिता की यादों में डूबे हुए नजर आए। बाबिल ने इरफान की तस्वीरें साझा कर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बाबिल अक्सर हर खास मौके पर अपने पिता को याद करते हुए उनकी कई अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते हैं। इन तस्वीरों को इरफान के फैंस काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में नव वर्ष के मौके पर भी बाबिल ने अपने पिता की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।
बाबिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पिता इरफान खान के साथ दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में बाबिल और इरफान खान दोनों आराम करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में बाबिल और इरफान खान दोनों ही किसी मुद्दे पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों बाप बेटे की हंसी देखते ही बन रही है।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए बाबिल खान ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। बाबिल ने तस्वीरों के साथ कैप्स में लिखा, 'अगला पड़ाव आपके बिना लेकिन आपकी अच्छाई के साथ। पब्लिक को हैपी न्यू ईयर'। बाबिल की इस पोस्ट पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।