फिल्मों में हीरो के साथ-साथ विलेन का किरदार भी खास होता है। यही वजह है कि कई फिल्मों में विलेन का किरदार भी हीरो पर भारी पड़ता है। वैसे, बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो 90's के दौर में बिना खलनायकों के फिल्में ही नहीं बनती थीं। तो चलिए आज हम आपको विलेन्स की खूबसूरत बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले बात करते हैं सुपरहिट फिल्म घातक में अपनी खलनायकी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा की। डैनी की बेटी पेमा डेन्जोंगपा भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन बात करें उनकी खूबसूरती की तो वह भी किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं। दरअसल, पेमा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और कुछ खास मौकों पर पिता के साथ नजर आती हैं।
प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां प्रेरणा चोपड़ा, पुनीता चोपड़ा और रकिता चोपड़ा हैं। प्रेरणा की शादी शरमन जोशी से हुई है। प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ने सिनेमाजगत में विलेन का किरदार निभाकर कामयाबी की उन बुलंदियों को छुआ जहां पहुंचने का सपना हर अभिनेता का होता है।
फिल्मों में ज्यादातर मारपीट और वसूली जैसे रोल करने वाले अभिनेता रंजीत के अभिनय का भी कोई जवाब नहीं है। वह आज भी फिल्मों में नजर आते हैं। रंजीत की एक बेटी है जिनका नाम दिव्यांका बेदी है। दिव्यांका पेशे से फैशन डिजाइनर हैं।
शक्ति कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अभी तक का बॉलीवुड सफर अपने ही दम पर तय किया है। आज भी शक्ति कपूर फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ते नजर आते हैं। शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर कई फिल्में कर चुकी हैं। श्रद्धा ने फिल्म 'आशिकी 2' में जबरदस्त अभिनय कर लोगों के दिलों में अपनी जगह पक्की की। एक विलेन, बागी, स्त्री और हैदर जैसी कई हिट फिल्में श्रद्धा दे चुकी हैं।