साउथ स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर जारी होने के बाद से ही इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। टीजर में ऐसी कई बातें हैं, जिसको लेकर फिल्म सोशल मीडिया पर बायकॉट गैंग के निशाने पर आ गई है। 100 सेकंड के इस टीजर में लोगों को रावण के रूप में सैफ अली खान का हेयरस्टाइल और पुष्पक विमान, तो सीता बनी कृति सेनन का मॉडर्न लुक पसंद नहीं आ रही है। इसके अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं, जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई फिल्में लोगों की भावनाएं ठेस पहुंचाने पर विवाद का कारण बन चुकी हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको साउथ की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सीन ने भी लोगों की भावनाओं को आहत किया था।