बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेज रही हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था, लेकिन आज वो इंडस्ट्री से दूर रह रही हैं। इसमें भाग्यश्री का नाम भी शामिल हैं जिनकी डेब्यू फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी, लेकिन फिर उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। भाग्यश्री ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। सलमान के साथ उनकी जोड़ी भी हिट हुई थी। हालांकि अचानक से भाग्यश्री ने फिल्मों को अलविदा कह दिया और हर कोई हैरान रह गया। अचानक फिल्म छोड़ने को लेकर भाग्यश्री ने अब खुलासा किया है।
भाग्यश्री की पहली फिल्म सुपरहिट थी और इस फिल्म के चलते वो रातों-रात बड़ी स्टार बन गई थीं। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि वो भाग्यश्री को और कई फिल्मों में देखेंगे। हालांकि भाग्यश्री ने अचानक से हिमालय से शादी कर ली। शादी करने के तुंरत बाद भाग्यश्री ने फिल्म इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया। हालांकि अब भाग्यश्री ने बताया कि शादी के बाद फिल्म छोड़ने के चलते उनके पति को काफी बातें सुननी पड़ी थीं।
एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'बेचारा! उसे उन सारे फैंस ने खूब गालियां दी होंगी जो इस बात से नाराज थे कि वो मुझे शादी करके बॉलीवुड से दूर ले गया। हर कोई उसे गाली देता होगा। मुझे लगता है कि उस समय सिर्फ मैं ही थी जो उससे प्यार करती थी। हम दोनों ही जवान थे और एक दूसरे से प्यार करते थे। अब मुझे समझ आता है कि ईर्ष्या हो ही जाती होगी क्योंकि कोई भी नहीं चाहेगा कि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी सबकी आंखों का तारा हो।
भाग्यश्री ने ये भी बताया कि कैसे वो फिल्म 'मैंने प्यार किया' का हिस्सा नहीं बनने वाली थीं। उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन सूरज बड़जात्या के बार बार कहने पर उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी। ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इसके बाद भाग्यश्री बड़े पर्दे से दूर हुईं तो छोटे पर्दे पर 'लौट आओ तृषा' से उन्होंने कमबैक किया। हालांकि ये शो भी हिट ना हो सका।
अब भाग्यश्री बहुत जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। बता दें कि भाग्यश्री प्रभास के साथ फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आएंगी। इसके अलावा वो कंगना के साथ 'थलाइवी' में भी काम कर रही हैं। लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर भाग्यश्री काफी एक्साइटेड हैं। वहीं उन्हें उम्मीद है कि सालों बाद फैंस भी उन्हें बड़े पर्दे पर देखकर जरूर खुश होंगे।