भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। अपनी दमदार एक्टिंग और बोल्ड अंदाज के दम पर आज वह इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं फैंस भी अभिनेत्री की इन फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। इतना ही नहीं उनके साथ अभिनेत्री की इन तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। इसी क्रम में अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।
इन तस्वीरों के सामने आती ही एक बार फिर मोनालिसा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। अभिनेत्री की इस तस्वीरों को जहां उनके फैंस पसंद कर रहे हैं, तो वहीं मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह अपनी पत्नी की इन तस्वीरों को देख खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए।
सामने आई इन तस्वीरों में अभिनेत्री काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इन नई तस्वीरों में मोनालिसा अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। तस्वीरों में मोनालिसा ने हल्के नीले रंग का पोल्का डॉट वाला शॉर्ट टॉप पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने काले रंग शॉर्ट्स पहन रखे हैं। अपने इस बोल्ड अवतार में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री की इन तस्वीरों को जहां उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं, तो वहीं इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, सोमवार। उनके फैंस भी इन तस्वीरों पर लगातार उनकी खूबसूरती की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं अभिनेत्री की इस खूबसूरती से उनकी पति विक्रांत सिंह भी बच नहीं पाए। दरअसल, मोनालिसा की इन ग्लैमरस फोटोज पर उनके पति भी अपना दिल हार बैठे और खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने इन तस्वीरों पर बिना कुछ कहे अपनी भावनाएं जाहिर की। दरअसल उन्होंने इस पोस्ट पर आग वाला इमोजी पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
मोनालिसा ने अब तक अपने करियर में कई सुपरहिट हिट फिल्मों में काम किया है। इनमें 'सुहाग','गंगा पुत्रा','घर वाली बाहर वाली','जिद्दी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अपने पूरे करियर में मोनालिसा ने काफी नाम हासिल किया है। मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा टीवी में भी सक्रिय हैं। वह कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 10 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।