अभिनेता कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 14.11 करोड़ रूपये की ओपनिंग की है। साथ ही कार्तिक की इस फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। जाहिर है कि आने वाले दिनों में फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कार्तिक को सलाह दे डाली है। साथ ही उन्होंने दिल खोलकर कार्तिक की तारीफ भी की है।
'अकेले चलना मत भूलना'
फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर कार्तिक को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'बड़ी सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई और प्यार कार्तिक। तुम्हारा काम यूं ही चमकता रहे और 'एकला चलो रे' को कभी मत भूलना'।
ओपनर ऑफ द ईयर बने कार्तिक
कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' अच्छी कमाई कर रही है। भूल भुलैया 2' ने शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये कमाए। कार्तिक आर्यन ने बॉक्स-ऑफिस पर इंडस्ट्री को सूखे के दौर से बचा लिया है। हिंदी फिल्म में वह सबसे बड़े ओपनर ऑफ द ईयर बन गए हैं। साथ ही यह फिल्म कार्तिक के करियर की भी बेस्ट ओपनर फिल्म है। यह फिल्म पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन करने वाली है।
अक्षय कुमार ने दिया यह रिएक्शन
इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि 'भूल भुलैया' के इस सीक्वल पर अभिनेता अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। अक्षय कुमार ने कार्तिक को सपोर्ट करते हुए कहा, 'मैंने फिल्म नहीं देखी है। लेकिन हां, मुझे इसकी कहानी के बारे में पता है। मैं जल्दी इसे देखूंगा'। बता दें कि 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका अदा की थी। ऐसे में फिल्म को लेकर अक्षय की प्रतिक्रिया वाकई मायने रखती है। कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की बात करें तो इसमें कियारा आडवाणी, तब्बू, संजय मिस्रा और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिका में हैं।