छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री टीना दत्ता इस समय बिग बॉस में नजर आ रही हैं और शालीन भनोट संग अपने रिश्ते को लेकर खूब चर्चा बटोर रही हैं। अभिनेत्री 26 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं, ऐसे में इस बार अभिनेत्री अपना जन्मदिन बिग बॉस के घर में ही मनाने वाली हैं। टीना दत्ता उतरन सीरियल में इच्छा के किरदार से घर-घर फेमस हुईं थीं और उन्होंने कई टीवी सीरियल में अपने अभिनय से खूब नाम कमाया है। आज टीना लग्जरी लाइफ जीती हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ऑडिशन देने मुंबई जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। अभिनेत्री ने खुद ये किस्सा साझा किया था।
27 नवंबर 1991 में जन्मीं टीना दत्ता ने टीवी के अलावा बंगाली सिनेमा में भी खूब नाम कमाया है। टीना दत्ता ने भले ही बेहद कम उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत कर दी हो सही मायने में साल 2009 में छोटे पर्दे पर सीरियल्स से अभिनय की दुनिया में पैर जमाना शुरू किया था। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस के घर में शिव ठाकरे से बात करते हुए अपनी करियर की जर्नी के बारे में बातें शेयर कीं।
शिव ठाकरे संग बात करते हुए टीना दत्ता बताती हैं कि उनकी जिंदगी में एक समय यह आया था कि जब वह आठवीं और नौवीं क्लास में थी, तभी उन्हें एक्टिंग के कई प्रोजेक्ट्स मिल रहे थे। हालांकि उस समय उनके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह कोलकाता से फ्लाइट की टिकट बुक करवाकर उन्हें मुंबई भेज सकें, क्योंकि उस समय फ्लाइट के टिकट काफी महंगे हुआ करते थे। वह बताती हैं कि इस वजह से वह ऑडिशन देने नहीं जा पाई थीं।
टीना दत्ता ने यह भी कहती हैं कि एक मध्यम वर्गीय परिवार काफी साधारण होती है और वह और उनका परिवार इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी तरस जाता था। उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में कुछ ऑडिशन उन्होंने ईमेल के जरिए दिए थे।
इतनी है टीना की नेट वर्थ
बात करें टीना दत्ता की नेट वर्थ की तो वह इस समय बिग बॉस की सबसे अमीर कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो टीना दत्ता की नेट वर्थ करीब 65 करोड़ रुपये है। मौजूदा समय की बात करें तो जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस से टीना दत्ता हर हफ्ते तकरीबन सात से आठ लाख की कमाई कर रही हैं, वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट और सीरियल आदि से भी वह कमाई करती हैं।