शकीला साउथ सिनेमा की मशहूर एडल्ट अभिनेत्री हैं। वह अपना जन्मदिन 19 नवंबर को मनाती हैं। उन्होंने साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में अभिनय किया है। शकीला ने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं।
शकीला का बचपन काफी गरीबी में गुजरा था। गरीबी की वजह से उन्होंने छह अलग-अलग स्कूल से पढ़ाई की। शकीला आज भी साउथ की फिल्मों में सक्रिय हैं। वह तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री शकीला ने महज 20 साल की उम्र में सॉफ्ट पोर्न फिल्म 'प्लेगर्ल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने सह अभिनेत्री का किरदार किया था।
शकीला को साउथ सिनेमा में असली पहचान साल 2000 में मलयालम फिल्म 'किन्नर थुंबिकल' से मिली। इस फिल्म से उनको इतनी शोहरत दी कि आगे आईं उनकी फिल्मों को कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाने लगा। शकीला ने अपने पूरे करियर में 250 से ज़्यादा फिल्मों में काम और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। शकीला ने अभिनेत्री स्मिता को देखकर एडल्ट फिल्में करना शुरू किया था। जिससे वह अपने छह भाई-बहन और मां को पाल सकें।
फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद शकीला ने अपनी मलयालम भाषा में ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है। इस किताब के अनुसार बहुत छोटी उम्र में ही एक शख्स ने शकीला का रेप किया था। उसने शकीला की मां से कहा था कि वह इसके बदले उनके परिवार को पैसे देगा। वहीं एक इंटरव्यू में शकीला ने इस बारे में बात की थी। शकीला ने बताया था कि वह कुछ और नहीं कर सकती थीं।