हिंदी सिनेमा के अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बॉब बिस्वास' को लेकर इसकी निर्देशक दीया अन्नपूर्णा घोष बहुत चिंतित हैं। उनकी चिंता का विषय है अभिषेक बच्चन का फिल्म में वजन। दरअसल फिल्म के किरदार बॉब बिस्वास की मांग के अनुसार अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में अपना थोड़ा वजन बढ़ाया है।
दीया अन्नपूर्णा इसी बात से चिंतित हैं कि लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग बंद हो जाने के बाद अभिषेक बच्चन का वजन कहीं घट या बढ़ न जाए। इससे फिल्म की कंटिन्यूटी में दिक्कतें आ सकती हैं। निर्देशक के करीबी सूत्रों ने बताया कि अभिषेक का लॉकडाउन के इस समय में फिट रहना बहुत जरूरी है।
बॉब बिस्वास के लिए उन्होंने अपना थोड़ा वजन बढ़ाया है। यदि घर में रहकर वे ज्यादा व्यायाम और प्राणायाम कर लेते हैं तो उनका वजन बहुत कम हो सकता है। और यदि नहीं करते हैं तो उनका वजन पहले से भी ज्यादा बढ़ भी सकता है। उन्हें फिल्म के हिसाब से अपने वजन को लगातार उतना ही बनाए रखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
जब वह फिल्म कर रहे थे तब वह एक ट्रेनर के अनुसार संतुलित आहार ले रहे थे। लेकिन, घर में रहकर इस तरह के नियमों का पालन करना थोड़ा मुश्किल है। अभी यह भी कहना मुश्किल है कि कोरोना के बाद इस फिल्म की शूटिंग फिर से कब शुरू होगी? सुजॉय घोष और शाहरुख खान के निर्माण में बनने वाली फिल्म 'बॉब बिस्वास' में अभिषेक चित्रांगदा सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।