बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं। वह हर साल 25 मई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। कुणाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। फिल्मों में उन्होंने एंट्री नसीरुद्दीन शाह की 'सर' से मिली। उस समय उनकी उम्र महज 10 साल थी। इसके बाद वह राजा हिंदुस्तानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में नजर आए थे। आज उनके जन्मदिन पर हम उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो शायद ही आप जानते होंगे।
ब्लास्ट में उड़ गया था घर, फिर भी खुश थे कुणाल
बहुत कम लोगों को यह बात पता होगी कि कुणाल एक कश्मीरी पंडित हैं। साल 1989 से पहले उनका घर भी कश्मीर में हुआ करता था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि जिस समय घाटी का माहौल तनावपूर्ण था तब एक ब्लास्ट की वजह से उनका घर उड़ गया था। कुणाल के मुताबिक धमाका इतना शक्तिशाली था कि वह खुद हिल गए थे। घर को काफी नुकसान पहुंचा था। इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि तब उनकी उम्र बहुत कम थी, जिसकी वजह से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है? यह किस्सा सुनाते हुए कुणाल ने बताया था कि उस दिन उनके क्षतिग्रस्त घर को टीवी पर दिखाया जा रहा था। अपने घर को टीवी पर देखकर वह काफी खुश थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनका परिवार काफी फेमस हो गया है।
जब 25 साल बाद वापस पहुंचे कश्मीर
घाटी में तनाव के बाद कुणाल का पूरा परिवार पलायन को मजबूर हो गया था। अपने घर अपनी मिट्टी से दूर होने का सबसे ज्यादा दुख उनके दादा-दादी को था। माहौल सामान्य होने के बाद कुणाल का परिवार कई बार श्रीनगर गया, लेकिन एक्टर एक बार भी वापस अपने घर न जा सके। फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान उन्हें वापस कश्मीर जाने का मौका मिला। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि 25 साल बाद वापस पहुंचकर वह बहुत खुश थे, क्योंकि वह वहां कश्मीरियों से मिल रहे थे और उसी भाषा में बात कर पा रहे थे।
इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कुणाल अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह आमिर खान के साथ 'हम हैं राही प्यार के' अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ 'जख्म' सलमान के साथ 'जुड़वां' जैसी हिट फिल्मों में दिख चुके हैं। बतौर लीड एक्टर वह 'कलयुग', 'ट्रैफिक सिग्नल', में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह 'ढोल', 'गोलमाल-3', 'गो गोवा गॉन', जैसी मल्टीस्टारर फिल्म का भी हिस्सा रहे हैं। हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'अभय 3' को लोगों ने काफी पसंद किया था।