कोरोना वायरस का संकट अभी टला नहीं है कि एक और मुसीबत आ गई है। देश में अम्फान तूफान के बाद अब निसर्ग तूफान (Cyclone Nisarga) का कहर बरसता दिख रहा है। ये तूफान फिलहाल तेजी से महाराष्ट्र में अपना कहर बरपा रहा है। जिसके चलते मुंबई को हाईअलर्ट पर रख दिया गया है। वहीं इस चक्रवाती तूफान आने से पहले का नजारा कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने दिखाया है। सोशल मीडिया के जरिए ट्विंकल खन्ना, माधुरी दीक्षित और अनुपन खेर ने तूफान से पहले की शांति दिखाई है।
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना ने इस तूफान के पहले का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, 'चाय का कप, थोड़ी- सी बारिश और साइक्लोन का इतंजार। मुझे लग रहा है कि यह बहुत दोस्ताना नहीं रहा है...सुरक्षित रहो दोस्तों।'
माधुरी दीक्षित
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी प्रकृति की शांति को दिखाता हुआ वीडियो साझा किया है। वीडियो को साझा करते हुए माधुरी ने लिखा, 'आज सुबह से यहां अजीब तरह की शांति है। शायद तूफान से पहले की शांति, जैसे कि महामारी पर्याप्त नहीं थी, मुंबई के रास्ते में एक चक्रवात है। उम्मीद है कि यह समुद्र से बाहर निकलेगा। किसी भी तरह से, मुंबईकर बहुत टफ हैं और हम सब इससे एक-साथ बाहर निकलेंगे।'
अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने इस साइक्लोन को लकेर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में अनुपम ने लिखा, 'साइक्लोन निसर्ग से संबंधित व्हाट्सएप मैसेज आने शुरू हो गए हैं। अपने दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दो। वैसे ही दिमाग का दही बन चुका है। ये साल 2020 चाहता क्या है? हमारे धैर्य की परीक्षा? तो सुनो दोस्त! वक्त आने पे बता देंगे तुझे ऐ आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है?'
अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अभिनेता ने लोगों से घर में ही रहने का आग्रह किया है। उन्होंने वीडियो में कहा, 'भगवान की अगर कृपा रही तो हो सकता है तूफान यहां आए ही ना या हो सकता है कि तूफान की स्पीड इतनी ना हो। पर अगर आ गया तो भी हम मुंबईकर घबराने वालों में से नहीं है और अपनी सुरक्षा की तैयारियों में जुट चुके हैं।'