बॉलीवुड सितारे अपने अभिनय और फिल्मों को लेकर जाने जाते हैं। इन्हीं वजह से वे चर्चा में रहते हैं। मगर, कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी नेकदिली को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। इस फेहरिस्त में वे स्टार्स भी हैं, जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी जिंदगी को खूबसूरत बनाया है। जी हां, बॉलीवुड में ऐसे कई हीरो-हीरोइन हैं, जिन्होंने अनाथ बच्चों को प्यार दिया है और उनकी जिंदगी में रंग भरे हैं। आइए जानते हैं...
रवीना टंडन
रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। अपने अभिनय के जरिए उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ रवीना टंडन एक बेहद शानदार इंसान भी हैं। रवीना टंडन ने 21 साल की उम्र में दो बच्चियों को गोद लिया था। उन्होंने दोनों बच्चियों को एक नई जिंदगी दी। रवीना टंडन ने अपनी बेटियों का नाम पूजा और छाया रखा। रवीना ने दोनों बेटियों को काफी अच्छी परवरिश दी, उन्हें पढ़ाया-लिखाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों की शादी भी कर चुकी हैं। रवीना की बेटियां खुशहाल जीवन बिता रही हैं।
सुष्मिता सेन
पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी और शानदार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आए दिन मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो सुष्मिता अविवाहित हैं। हालांकि, वह दो बेटियों की सिंगल मदर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता ने दोनों बेटियों- रेने और अलीशा को गोद लिया। दोनों बेटियों पर सुष अपनी जान लुटाती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर उनके साथ फोटोज शेयर करती नजर आती हैं।