बॉलीवुड बनाम साउथ सिनेमा ने फिल्म इंडस्ट्री में उथल-पुथल मचा दी है। पैन इंडिया फिल्म के शुरू हुए कॉन्सेप्ट ने पूरे भारत में साउथ फिल्मों के स्थिति को और मजबूती से पेश किया है, जिनके आगे बॉलीवुड फिल्में पिछड़ती हुई दिखाई पड़ रही हैं। इसका ताजा उदाहरण रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के रूप में सामने आया है, जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के तीन दिनों में ही दम तोड़ती दिख रही है। लेकिन एक महीने पहले रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए बैठी है। इन सबसे बॉलीवुड के फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं, लेकिन हमारे पास एक ऐसी खबर है, जो उन सबके चेहरों की मुस्कान वापस लौटा देगी।
बनने जा रहा है अजय देवगन की इस फिल्म का रीमेक
सामने आती खबरों की मानें तो 80 के दशक की शुरुआत में लखनऊ की सच्ची घटनाओं पर आधारित, अजय देवगन की साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का तेलुगू में रीमेक बनने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार तेलुगू में फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर द्वारा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के एक करीबी सूत्र के अनुसार, "हरीश शंकर हाल ही में रेड के तेलुगू वर्जन से संबंधित कुछ चीजें तय करने मुंबई आए थे। उन्होंने पैनोरमा स्टूडियो के मुख्या कुमार मंगत पाठक से भी मुलाकात की, जो फिल्म के तेलुगू वर्जन के भी निर्माता होगें।"
साउथ में अजय देवगन की तलाश
सूत्र के अनुसार, "निर्माता इस समय फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता की तलाश कर रहे हैं, जो तेलुगू रीमेक में अजय देवगन का रोल निभा सके। अभी फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है क्योंकि फिलहाल हरीश शंकर पवन कल्याण की भवदेयुडु भगत सिंह पर काम कर रहे हैं।"
ऐसी थी 'रेड' की कहानी
उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'रेड' में अजय देवगन ने एक आयकर अधिकारी, अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी। वह देश की एक मुख्य राजनीतिक पार्टी के मंत्री के घर रेड करने अपनी पूरी टीम के साथ जाते हैं। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया था और इसमें सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे।