भारतीय सिनेमा में इन दिनों बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री की जंग छिड़ी हुई है। 'पुष्पा', 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'आरआरआर' रिलीज होने के बाद दर्शकों का झुकाव साउथ सिनेमा की तरफ हो गया है और अब हर किसी का मानना है कि बॉलीवुड से अच्छी फिल्में साउथ इंडस्ट्री में बन रही हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे हैं, जो हिंदी सिनेमा का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में कई ऐसी दमदार अभिनेत्रियां हैं, जो दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। आइए आपको इन अभिनेत्रियों के नाम बताते हैं।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, जो बेंगलुरु से हैं। दीपिका का नाम बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी। दीपिका पहली बार कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'ओम शांति ओम' से कदम रखा। अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म से ही फैंस के बीच धमाल मचा दिया था। इसके बाद दीपिका ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं।
ऐश्वर्या राय
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का जन्म बेंगलुरु में हुआ था और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी साउथ इंडस्ट्री की फिल्म 'इ इरुवर’ से की थी, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया था। इसके बाद ऐश्वर्या को बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' ऑफर हुई। ऐश्वर्या ने अपनी पहली हिंदी फिल्म से ही बॉलीवुड में खास जगह बना ली थी और उनका सिक्का आज भी बॉलीवुड में चलता है।
जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी। जेनेलिया साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। अभिनेत्री ने 'धी', 'मिस्टर मेधावी', 'वेलायुधम्' समेत कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड में 'जाने तू या जाने ना', 'मस्ती', 'फोर्स' जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने भी साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन फिल्मों में काम करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'चश्मे बद्दूर' थी, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसके बाद तापसी ने 'पिंक', 'थप्पड़', 'बदला', 'सांड की आंख' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है।