हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘ड्रीम गर्ल’ हैं, जो बेशक लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आई हैं, लेकिन आज भी वह अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हेमा मालिनी शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ कमाल की भरतनाट्यम डांसर भी हैं। वह फिल्मों में भी अपने डांस से फैंस को कायल कर देती थीं। हेमा ने अपनी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना को भी भारतनाट्यम में ट्रेंड किया है। दोनों ही अक्सर अपनी मां हेमा के साथ डांस करती नजर आ चुकी हैं।
लेकिन आप शायद ही ये बात जानते होंगे कि, धर्मेंद्र शुरू से ही अपने दोनों बेटियों ईशा और अहाना के डांस करने के खिलाफ थे और इसी वजह से हेमा को अपने पति के खिलाफ भी जाना पड़ा था और ये बात खुद हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताई है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा था।