बोमन ईरानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के बल पर लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। ‘3 इडियट्स’ के वायरस हो या ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ के डॉ. अस्थाना हर किरदार में बोमन ईरानी खुद को बखूबी से ढालना जानते हैं। 2 दिसंबर 1959 को महाराष्ट्र में जन्मे बोमन ईरानी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में आज अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
बोमन ईरानी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले वह वेटर की नौकरी करते थे। अभिनेता ने दो साल तक मुंबई के ताज होटल में वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के रूप में काम किया है। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ ही काम करने में जुट गए और 14 साल तक मां के साथ बेकरी में काम किया। लेकिन बोमन ईरानी की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और एक कोरियोग्राफर से हुई मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी।
Bollywood Couples: जब अपनी लेडी लव के सपोर्ट में उतरे ये सितारे, ट्रोल्स की जमकर लगाई थी क्लास
दरअसल, बोमन ईरानी की मुलाकात एक दिन कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई थी। श्यामक के कहने पर ही उन्होंने थिएटर करना शुरू किया, जहां उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। हर जगह बोमन की बेहतरीन अदाकारी की तारीफ होने लगी और 2001 में उन्हें दो अंग्रेजी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। ये फिल्में ‘विरिबड़ी सेज आई एम फाइन’ और ‘लेट्स टॉक’ थीं । इसके बाद 42 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
Pathaan Poster: चार भाषाओं में रिलीज हुआ पठान का पोस्टर, दमदार लगे शाहरुख-दीपिका और जॉन