फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने तीसरे सप्ताहांत शानदार 23.12 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। अकेले भारत में फिल्म का कलेक्शन 253 करोड़ रुपये की कमाई को पार कर गया है। ये इस साल रिलीज हुई किसी भी हिंदी फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई है। इसके पहले 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ ने सात हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगे रहने के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 252.90 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी रविवार को 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया।
भारत में अब तक 253.76 करोड़
पहले दो हफ्तों में 230.65 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ ने रिलीज के तीसरे शुक्रवार को 10.79 करोड़ रुपये, तीसरे शनिवार को 6.03 करोड़ रुपये और तीसरे रविवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 6.30 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन 253.76 करोड़ रुपये की नेट कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली। इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की कमाई अब सबसे ज्यादा हो चुकी है।
सोमवार से सौ रुपये में देखिए फिल्म
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को शुक्रवार को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर घटी दरों पर बिकी 75 रुपये की टिकटों का जो फायदा मिला, उससे सबक लेते हुए फिल्म निर्माताओँ और वितरकों ने इस फिल्म को नवरात्रि के पहले चार दिन भी सिर्फ सौ रुपये की टिकट दरों के साथ दिखाने का फैसला किया है। इस फैसले का असर ये हुआ है कि फिल्म ‘धोखा राउंड द कॉर्नर’ के निर्माताओँ ने भी अपनी फिल्म अगले चार दिन सौ रुपये में दिखाने का एलान कर दिया है।
शुक्रवार से होगा कड़ा मुकाबला
निर्देशक अयान मुखर्जी की स्टार स्टूडियोज व धर्मा प्रोडक्शंस की बनाई फिल्म फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के पास अभी चार दिन तक बॉक्स ऑफिस पर एक तरफा कमाई करने का मौका है। इसका पहला बड़ा मुकाबला 30 सितंबर को रिलीज होने वाली ऋतिक रोशन व सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ और हिंदी में डब होकर रिलीज होने जा रही तमिल की मेगा बजट फिल्म ‘पीएस 1’ से होना है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी रविवार को 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया।