बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से छाए रहते हैं। फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में हर छोटी बात जानना चाहते हैं और सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी बातें अपने चाहने वालों को बताते हैं। लेकिन इन सबके बीच, कई बार ऐसा भी होता है, जब सोशल मीडिया यूजर्स को फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकारों की कुछ बातें या फिर हरकतें पसंद नहीं आतीं और इसी वजह से वे ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस हफ्ते लोगों के निशाने पर रहे हैं।
अंजलि अरोड़ा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अंजलि अरोड़ा का है, जो एमएमएस कांड के बाद से लोगों के निशाने पर हैं। अंजलि अरोड़ा अपने लेटेस्ट वीडियो में तैयार होती दिख रही हैं। इसी दौरान वह फैंस को अपने नए वीडियो के बारे में भी बता रही हैं। इसमें उन्हें लाल कलर का डीप नेक क्रॉप टॉप पहनकर पोज करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, कुछ लोगों को अंजलि का यह वीडियो पसंद नहीं आया और इसी वजह से उन्हें ट्रोल करने लगे।
सोनू सूद
बीते दिनों सोशल मीडिया पर सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया, जिसमे वह स्टेशन पर सोते हुए नजर आए। इस वीडियो में वह रेलवे स्टेशन पर लगे नल से पानी भी पीते हैं और कहते दिखे, 'बॉस ये जो पानी है ना, दुनिया का कोई भी बिसलरी या मिनरल वॉटर इसका मुकाबला नहीं कर सकता। एकदम सुपरहेल्दी।' सोनू सूद की यह बात कुछ लोगों को रास नहीं आ आई, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया। वीडियो पर एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'मतलब कुछ भी।' दूसरे ने कहा- 'पानी खारा मिलेगा सर'। कुछ लोगों ने ये भी कॉमेंट किया है कि 'लेकिन सर आम आदमी के लिए बहुत सी दिक्कतें है।'
Sonu Sood: लोकल ट्रेन में सफर करते नजर आए सोनू सूद, स्टेशन के पानी को मिनरल वॉटर बताने पर हुए ट्रोल
शहनाज गिल
बिग बॉस 16 के घर में शनिवार रात बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक साजिद खान की एंट्री हुई। इस दौरान शहनाज गिल साजिद खान को सपोर्ट करती नजर आईं। ऐसा करने पर फैंस शहनाज गिल पर भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें चापलूस तक करार दे दिया। उनका यह सपोर्ट फैंस को हजम नहीं हो पाया, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
Bigg Boss 16: साजिद खान का समर्थन करने पर ट्रोल हुईं शहनाज गिल, लोगों ने कहा- फेकनाज