एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी ज्यादातर तस्वीरें बेहद सिंपल लुक में होती हैं, लेकिन फिर भी फैंस को उनका हर लुक पसंद आता है। इस बार एक्ट्रेस ने सन लाइट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हमेशा की तरह नो मेकअप लुक में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस तारीफ तो कर ही रहे हैं, लेकिन साथ ही उनकी बेटी वामिका की तस्वीरें पोस्ट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि फैंस वामिका की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। हालांकि अनुष्का और विराट दोनों ही इस समय वामिका को लाइमलाइट से बचाकर रखना चाहते हैं और उन्होंने पैपराजी तक से इस बारे में अनुरोध किया था कि वामिका की तस्वीरें क्लिक न की जाएं।
अनुष्का गुड लाइट की दीवानी हैं-
इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा सन लाइट में अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और हमेशा की तरह इस बार भी नो मेकअप में उनकी स्किन ग्लो करती दिखाई दे रही है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं गुड लाइट की दीवानी हूं'! इन तस्वीरों के लिए एक्ट्रेस ने बिल्कुल सही कैप्शन चुना है, क्योंकि उनकी ज्यादातर तस्वीरों में सन लाइट का इफेक्ट जरूर दिखाई देता है।
फैंस ने की वामिका की तस्वीर शेयर करने की रिक्वेस्ट-
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका झलक कई बार शेयर की है, हालांकि अभी तक उन्होंने वामिका का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है। एक यूजर ने अनुष्का की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, वामिका की एक फोटो अपलोड करो न प्लीज। इसी तरह से दूसरे प्रशंसक ने भी लिखा, वामिका के साथ तस्वीर पोस्ट करिए प्लीज। बाकी कई प्रशंसक अनुष्का की तारीफ करते भी नजर आए।
चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएंगी अनुष्का-
अगर बात करें अनुष्का शर्मा के वर्क फ्रंट की तो वह एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म चकदा एक्स्प्रेस में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में वह क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस रोल के लिए अनुष्का जमकर पसीना भी बहा रही हैं और खूब प्रैक्टिस कर रही हैं।